Credit Card के फायदे | 3 Business Ideas | Benefits of Credit Card by Sagar Sinha – YouTube

(00:00) सर क्रेडिट कार्ड की डेफिनेशन क्या होती है वो जरा ध्यान से समझिए आप कभी कंफ्यूज नहीं होंगे क्रेडिट कार्ड भी गलत कहते हैं ना बहुत सारे लोग कहते हैं ना क्रेडिट कार्ड फाड़ के फेंक दो मुझे बेवकूफ टाइप आदमी लगते हैं मुझे फाइनेंशली इलिटरेट लोग लगते हैं जो ये कहते हैं क्रेडिट कार्ड फाड़ के फेक दो अरे वरदान है ये क्रेडिट कार्ड इस पर तो पूरा डिटेल वीडियो हमने करा हुआ है क्रेडिट कार्ड के डेफिनेशन देखो क्या होता है इंटरेस्ट फ्री लोन फॉर 45 डेज 45 दिन के लिए आपको यह समझो कि लोन दे दिया जाता है इंटरेस्ट कुछ नहीं लगना उस पर कोई प्रोसेसिंग फी चार्ज कुछ कु

credid-card-ke-fayde-sagar-sinha

(00:30) नहीं लगना सर एक साहूकार को एक मारवाड़ी को सर 45 दिन के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दे कर के देखो वो धंधे में लगा कर के 45 दिन में क्या-क्या कितना कितना कमा लेगा हां गलती हमारी है ना जब ये फैसिलिटी हमारे को मिलता है तो हम लग्जरी में पैसा खर्च करते हैं और क्रेडिट कार्ड तो कितने अच्छे फायदे के साथ आता है भैया पॉइंट्स सर मेरे पास भी क्रेडिट कार्ड है मेरे घर का खर्चा तकरीबन दो से ₹ लाख पर मंथ जाता है और वो मैं सारा कोशिश करता हूं जितना हो सके क्रेडिट कार्ड से ही करूं सर हर साल मेरे को दो से ₹ लाख की शॉपिंग ि फ्री मिलती है

(01:01) अलग-अलग चीजों पर हर साल इतना ही नहीं हर तीन महीने पे मेरे को एक डोमेस्टिक एयरलाइन में बिजनेस क्लास का टिकेट फ्री मिलता है सर एक बिजनेस क्लास की टिकट 25 से 0000 होती है हर तीन महीने में मेरे को फ्री मिलता है एयरपोर्ट लाउंजेस जो 1000 से 2000 3000 5000 के बीच का होता है सर वो सब मेरे को फ्री मिलता है और बहुत सारी चीजें कई सारे फाइव स्टार होटल में मेरे को स्टे फ्री मिलता है बहुत कुछ फ्री मिलता है बिकॉज ऑफ क्रेडिट कार्ड अब क्रेडिट कार्ड की बात अगर मेरे से कोई पूछे तो मैं तो कहूंगा क्रेडिट कार्ड वरदान है भया लेकिन क्यों वरदान है वो कि

(01:32) जब उसका ड्यू आता है ना अगर 10 तारीख को ड्यू है तो हम 7 तारीख को पूरा फुल पेमेंट इसका कर देते हैं ऐसा नहीं है मिनिमम ड्यू पेमेंट करके निकल लिए फिर तो इंटरेस्ट लगेगा ऐसा नहीं है कि हम क्रेडिट कार्ड से पैसा इसी को उसको ट्रांसफर कर रहे हैं फिर तो फीस लगेगी इंटरेस्ट लगेगा सर इस्तेमाल गलत करोगे सैलरी 25000 की खर्चा करेंगे 1 लाख सैलरी 1 लाख की खर्चा करेंगे 3 लाख फिर मिनिमम ड्यू पे करके निकलना पड़ता है तो क्रेडिट कार्ड तो जाल है आपके लिए फिर फिर तो वरदान नहीं है फिर तो आपके लिए शाप है फिर तो ऐसे लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड

(02:06) भैया खराब है बहुत बुरा है लेकिन जो आदमी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल थोड़ी सी सावधानी से करें अपने इमोशंस पर कंट्रोल करके रखें अपनी बर्बाद करने वाली इच्छाओं को अगर डायरेक्शन देना आदमी जानता है तो क्रेडिट कार्ड इज द बेस्ट वेपन बेस्ट इतने पॉइंट्स मिलते हैं सर सोच के देखो ना जितना फायदा मैंने बताया ये सब फायदा अगर जोड़ दिया जाए तो हर महीने पाछ लाख हर साल 5छ लाख निकल जा रहा है हर साल का पाछ लाख बच रहा है मेरा 10 साल में निकाल के देखो 20 साल में निकाल के देखो कितना पैसा बच रहा है मेरा और साथ में वो वो वाला वीडियो देखना पहले वाला उसमें तो एक और तरीका

(02:39) मैंने बताया क्रेडिट कार्ड के जरिए करोड़पति कैसे बनाया जाए कितना दो-तीन करोड़ नहीं नहीं कुछ करोड़ों की बात मैंने उसमें करी है वो कैसे निकाला जाता है उसमें भी जुगाड़ बताया है वो देखो ठीक है अच्छा अब आ जाते हैं बिजनेस आइडियाज के बारे में जो कुछ बिजनेस आइडियाज आपको सपोर्ट करता हूं सपोर्ट कहता हूं जो कुछ बिजनेस आईडिया बताता हूं जो लोन की मदद से आप ग्रो कर सकते हैं आप किसी भी क्लास के हो लो क्लास मिडिल क्लास क्लास ठीक है बहुत ज्यादा लोन की जरूरत पड़ती नहीं है बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ेगी नहीं इन बिजनेस में लेकिन इन दिनों यह बिजनेस

(03:06) अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और बहुत कॉमन नहीं है पहला बिजनेस है सर क्लाउड किचन का आपने बिरयानी बाई किलो का नाम सुना है गल कर लेना अगर नहीं सुना तो सर ब्रांड बन चुका हैट के टाइम में और कोई बड़ा रेस्टोरेंट आपको कहीं नहीं दिखेगा बड़ा रेस्टोरेंट बिरयानी बाइ किलो का बिरयानी बेचते हैं ये कहीं नहीं दिखेगा ये क्लाउड किचन है क्लाउड किचन क्या होता है किसी पीछे घर में या मल के बैक साइड या खेत बिहार में कहीं छोटा-मोटा कमरा लेकर के इन्होंने अपना किचन उसमें सेटअप कर दिया कैसे बेच रहे हैं कोई वहां पर खरीदने नहीं आ रहा है इनका बिरयानी जोट स्विगी के जरिए

(03:40) ये होम डिलीवरी करवाते हैं सर जिसके जरिए इन्होंने 103 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू किया है पिछले साल 103 करोड़ कोई मोटा इन्वेस्टमेंट नहीं सर कहीं रेस्टोरेंट खोलोगे तो लाख से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट लग जाएगा रेस्टोरेंट खोलने में लेकिन कहीं पीछे छोटा-मोटा घर वर लेकर के वहां किचन सेटअप करने में कितना खर्चा 10000 15000 20000 इतने में किचन तैयार भैया करो सर अगला है लोन जमीन पे लोन जमीन खरीदने के लिए लोन मिलता है ना आज के टाइम पे तो पैसे अगर नहीं है तो जमीन खरीदने के लिए लोन लो और उस पर तीन तला चार तला बिल्डिंग ठोक दो सर पर फ्लोर आपको बेचने

(04:15) में आपको 20 से 25 पर का प्रॉफिट बड़े आराम से मिलेगा और अगर अच्छी लोकेशन है अच्छा शहर है अच्छा जगह है सब कुछ तो भैया कई बार तो डबल का प्रॉफिट है डबल का लोन ही लेना है तो इन चीजों में लोन ना हो ना i खरीदने के लिए लोन लेंगे हमको गाड़ी लेना है गाड़ी खरीदने के लिए लोन ले बेवकूफ आदमी इन सब चीजों से पहले कमाओ कमाया हुआ पैसा से वो सब चीजें करो तो कौन मना कर रहा है देखो पैसा है ना तो फुल टूस बराती करो एक एक करोड़ का अंडरवियर पहनो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पैसा आ नहीं और डायलॉग देंगे शौक बड़ी चीज है सर अरे शौक बड़ी चीज तब है जब तुम्हारे शौक पूरा करने

(04:47) की औकात है उधार लेकर के शौक पूरे नहीं होते लोन लेकर के शौक पूरे नहीं होते पहले औकात बनाओ शौक पूरे करने की शौक बड़ी चीज है तीसरा मिनी अर्बन क्लप अर्बन क्लप जानते हो ना अर्बन क्लैप क्या होता है आपके घर में जो भी छोटी मोटी जरूरतें होती है एसी खराब हुआ पप से बुक करो एसी रिपेयर करने आ जाएगा कुछ नल वल खराब हुआ पप से बुक करो नल ठीक करने के लिए आ जाएगा मसाज मसाज कराना पप से बुक करो घर पे आ जाएगा तो घर की जरूरतों में जो बेसिक जरूरतें होती हैं जिसके लिए आपको खामखा बाहर जाकर के टेक्नीशियन ढूंढना पड़ता है इलेक्ट्रिशियन ढूंढना पड़ता है कई दुकानों

(05:20) के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं वो सब प्रॉब्लम सॉल्व कर दी इसने एक ऐ से बुक करो बंदा आ कर के ठीक कर जाएगा मैं अरमंड क्लैप खोलने नहीं कह रहा हमारी लोकेलिटी में एक बंदे ने किया अर्बन क्लैप नहीं खोला whatsapp2 घंटे के अंदर तो अर्बन क्लब भी नहीं दे रहा है कह रहा आधे घंटे के अंदर आपकी आपका काम हो जाएगा अब जैसे किसी को जरूरत है भैया हमारा नल नहीं चला नल खराब हो गया लिखा उस whatsapp2 घंटे पे नल ठीक करने वाला आ गया सर ध्यान देना यह जो आदमी है ये नल ठीक करना है इसको नहीं आता इसको एसी रिपेयर करना भी नहीं आता इसको मसाज करना भी नहीं आता इसको लैपटॉप ठीक करना

(06:13) उसको कुछ नहीं आता इसने क्या कर रखा है सारे टेक्निशियन चाहे प्लंबर हो टेक्निशियन हो इलेक्ट्रिशियन हो सबसे कांटेक्ट बना के रखे और इधर साइड सारे रेसिडेंट से सोसाइटी वालों से कांटेक्ट बना के रखे हैं जब भी इधर सोसाइटी वालों से जरूरत आती है इसके whatsapp2 से कनेक्ट करता है और इसको भेज देता है और 10 पर अपना कट ले लेता है इलेक्ट इलेक्ट्रिशियन का बिल बना 000 तो ₹1 इसके पास आ गए सर यही कर कर के पिछले महीने इसने mercedes-benz निकाली है मालूम है आपको भले ही रिसेल में लिया है सेकंड हैंड लिया है लेकिन 15 लाख की mercedes-benz निकाली

(06:43) है यही काम करके और ये काम पिछले दो साल से कर रहा है ये सिर्फ 2 साल में इतना हो गया कि 15 लाख की गाड़ी निकाल रहा है ये लगाओ तो सही क्याली यार i कपड़े लते दिखाने में लगे पड़े हु होगा लोन लेना है इन सब चीजों के लिए लो भैया हा लोन बुरा है नहीं नहीं लोन बहुत बुरी चीज है लोन नहीं लेना चाहिए अरे तुम यही करते रह जाओगे निकलो इन कहावतों से हर कहावत हर जगह फिट नहीं होता एक नियम कानून हर जगह नहीं अप्लाई होता शुरुआत में जो महाभारत का एग्जांपल लिया इसीलिए यही बताने के लिए लिया मैंने आपको अब एक और बात बताता हूं सर ये जो हमारा दोस्त था ना शुरुआत में जो

(07:26) पूछा था व जो 000 खर्च करता था अपनी गर्लफ्रेंड पर कैसे हो आज के टाइम करोड़पति है सर उसकी जो गर्लफ्रेंड थी ना वो ऑलरेडी करोड़पति घराने से थी और उसको पता था उससे शादी हो जाएगी इसलिए व खर्च करके उसको थोड़ा पटा सटा करके रखता था आज के टाइम में व करोड़पति है मैं आपको समझाना य चाह रहा हूं सर लीक से हट के सोचो अगर कोई आदमी कह रहा है नौकरी बड़े होकर के नौकरी करना है सरकारी नौकरी लेना है सिर्फ उसी डायरेक्शन में सोचने वाला ही आदमी मिडल क्लास है ऐसे ही लोग गरीब है जो एक घोड़े के नाल के तरह सिर्फ स्ट्रेट देख रहे हैं घुमा के देखो ना सर दिमाग हमारा 360

(08:04) डिग्री है 360 डिग्री घुमा के देखो दुनिया में क्याक चल रहा है बहुत सारी चीजें हैं करने के लिए थोड़ा अलग हट से हट के तो सोचो कहावतों से हटो तो सही नियम कानून के बंधनों से थोड़ा हट के सोचो तो सही सब मिलता है सर सब है नहीं हमको तो स्टेबल होना है नौकरी में पहले स्टेबल हो जाएंगे फिर ये सब सोचेंगे नहीं नहीं पहले स्टेबिलिटी चाहिए कभी ना होने वाले स्टेबल 50 के हो जाओगे एक दिन निकल लोगे ऊपर आ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Scroll to Top

Keep in Touch