Open Interest Strategies for Intraday Trading| Option Chain | SAGAR SINHA

(00:01) आज ऑप्शन चेन के अंदर जरा हम डुबकी लगाते हैं दो चीज जो सबसे ज्यादा जरूरी है ओपन इंटरेस्ट एंड चेंज इन ओपन इंटरेस्ट इसके बारे में बहुत कम बात किया जाता है क्योंकि डाटा है ना ये नंबर्स होते हैं यहां पर और नंबर्स हमेशा बोरिंग होते हैं सर डाटा हमेशा बोरिंग होता है इंटरेस्टिंग क्या होता है वो लाल पीला हरा ब्लू वो चार्ट वो ग्रीन रेड वो कैंडल्स वो इधर-उधर घूमता हुआ चार्ट और बहुत सारी चीजें इंडिकेटर्स फं केसर ये सब देखना इंटरेस्टिंग लगता है अच्छा लगता है कलरफुल लगता है लेकिन बात हां छोटे-छोटे नंबर्स की आ जाए तो आदमी उसको इग्नोर करता है

sagar_sinha_how_to_earn_trading

(00:35) क्योंकि वो बोरिंग होता है मगर प्रॉफिट का खजाना तो नंबर्स में ही है भैया आप ट्रेडिंग करने आए हो और नंबर्स को इग्नोर कर दोगे उन नंबर्स का मतलब बिना समझे आप आगे बढ़ जाओगे पैसा कमा लोगे ऐसा ना होने वाला भैया तो समझते हैं कि चेंज इन ओआई और ओपन इंटरेस्ट येय जो ऑप्शन चेन उसके अंदर ये जो कॉलम है इसका रेलीवेंस हालांकि इसके बारे में हम पहले के से में भी बात कर चुके हैं लेकिन आज के सेशन में उससे थोड़ा एक लेवल आगे बात करेंगे पूरी सीरीज आपके लिए शुरू कर दी है ऑप्शन ट्रेडिंग की प्लेलिस्ट भी बना रखा है पुराने सेश अगर आपने नहीं देखे तो प्लेलिस्ट में पुराने

(01:11) वाले सेशंस भी आप देख सकते हो तो आज हम क्या-क्या सीखेंगे इस सेशन में सबसे पहले यह समझते हैं सर हम आज सीखेंगे क्यों ऑप्शन चेन मेरा फेवरेट है मैं ऑप्शन चेन पर सबसे ज्यादा प्रेशर देता हूं सबसे ज्यादा फोर्स करता हूं कि आपको उसमें मास्टरी करनी चाहिए ऐसा क्यों है क्यों मोस्ट ट्रस्टेड मैं इसको कहता हूं सबसे ज्यादा आप जिस पर भरोसा कर सकते हो ऑ ट्रेडिंग में वो ऑप्शन चेन है ऐसा क्यों हाउ टू यूज ओआई फॉर इंट्राडे ट्रेडिंग क्योंकि आज का सेशन इंट्राडे ट्रेडर के पर्सपेक्टिव से है तो ये जो ओपन इंटरेस्ट की हम बात कर रहे हैं ये इंट्राडे ट्रेडर

(01:46) के लिए कैसे अलग है क्या नया आपको दे सकता है फिर हम बात करेंगे चेंज इन ओआई और ओआई को अगर मिला दिया जाए फिर क्या नई चीज निकल के आ सकती है फॉर इंटरडे ट्रेडिंग आज मार्केट ऊपर कहां तक जाएगा और कहां तक गिर सकता ता है गिरेगा वो भी हम जानेंगे कैसे पता करें आज मार्केट का ट्रेंड बदलेगा या वन वे रहेगा अगर ऊपर की तरफ जा रहा है तो जाता ही रहेगा नीचे गिर रहा है तो नीचे गिरता ही रहेगा साइड वेज है तो साइड वेज ही रहेगा यह हम पहले ही कैसे पता करें यह भी हम सीखेंगे आज अच्छा यह हो गया आइडेंटिफिकेशन शुरू करने से पहले एक चीज समझो सर इसको तो

(02:30) दिमाग में बिठा कर के रखो कॉल बिल्ट अप इक्वल टू रेजिस्टेंस होता है पुट बिल्ट अप इक्वल टू सपोर्ट होता है क्या मतलब हुआ है कॉल बिल्ट अप ये क्या बोलती है समझाता हूं वैसे समझा चुका हूं लेकिन नए हो तो भी समझा देता हूं सर ये जो ऑप्शन चेन का एक छोटा सा मैंने पार्ट लिया हुआ है इधर का डाटा आपको पता है यह कॉल साइड का डाटा होता है इधर का डाटा आपको पता है पुट साइड का डाटा होता है और ये जो लास्ट का कॉलम है ये ओपन इंटरेस्ट का कॉलम है और ये जो इधर लास्ट का कॉलम है ये ओपन इंटरेस्ट पुट साइड ये ओपन इंटरेस्ट कॉल साइड इतना तो पता ही है आपको तो मैं कहता हूं जैसे-जैसे

(03:03) ओपन इंटरेस्ट का नंबर जिस भी स्ट्राइक प्राइस का ओपन इंटरेस्ट का नंबर बढ़ता चला जाए यह समझो कि वहां पर रेजिस्टेंस बिल्ड हो रहा है यानी कि उस लेवल से नीचे गिराने की चांसेस के चांसेस ज्यादा है क्योंकि वहां पर मजबूती ज्यादा है बॉल को अगर वहां पर मारोगे तो बॉल दीवाल तोड़ के आगे चला जाए इसकी पॉसिबिलिटी घटती जा रही है इसकी पॉसिबिलिटी बढ़ती जा रही है कि बॉल उस दीवार से नीचे वापस आ जाएगा यानी कि वो दीवार दीवार की मजबूती बढ़ रही है अगर इस साइड के नंबर बढ़ रहे हैं तो लेकिन क्या सिर्फ इतना ही मतलब है ना ना ना ना इससे ऊपर भी समझाऊ अभी फिलहाल पहली चीज तो इतना

(03:42) समझो पुट बिल्ट अप का मतलब सपोर्ट स्ट्रांग हो रहा है मतलब नीचे वाली जो दीवाल है जहां पर प्राइस गिर करके वापस आ सकता है या नीचे वाली दीवाल को तोड़ कर के और नीचे चला जाएगा ये जो सपोर्ट की वाली दीवार है वो कितनी मजबूत है वो यह वाला नंबर बताएगा जैसे यहां पर फॉर एग्जांपल 112000 तो ये जो स्ट्राइक प्राइस है किसका 21000 का है मतलब ये तगड़ा नीचे का तगड़ा है यहां पे बॉल जब गिरेगा बॉल कहने का मतलब यहां पर जब प्राइस गिरेगा तो वापस आने के चांसेस ज्यादा है क्योंकि ये दीवार बहुत मोटी है नंबर बड़ा है ठीक है तो इतना समझ में आता है कॉल साइड का डाटा बढ़ रहा

(04:20) है तो समझ लो रेजिस्टेंस वहां से नीचे गिराने की पॉसिबिलिटी ज्यादा है पुट बिल्ट अप हो रहा है यानी कि पुट का नंबर्स बढ़ रहे हैं तो वहां से ऊपर उठाने की पॉसिबिलिटी ज्यादा मोटा मोटी फिलहाल यह समझो और जरा इसके अंदर हम आगे घुसते हैं बट एक चीज समझो सर अब जैसा मैंने बोला कि व्हाई ऑप्शन चेन इज माय फेवरेट मेरा फेवरेट ऑप्शन चेन क्यों है क्यों ऐसा मैं कहता हूं सर इट ऑलवेज टेल्स द ट्रूट बतास कैन लाय कहने का मतलब यह है आप जितने कैंडल्स पर भरोसा करते हो जितने चार्ट पर भरोसा करते हो जितने इंडिकेटर्स पर भरोसा करते हो यह सब के सब नक्कारे झुठे हैं कोई

(04:59) भी इंडिकेटर कैंडल चार्ट सिखाने वाला या आप जानते हो तो आप कभी यह नहीं कह सकते कि कोई भी कैंडल कोई भी इंडिकेटर कोई भी चार्ट 10 में से 10 बार सही होगा ऐसा नहीं हां यह कहा जा सकता है ये बहुत अच्छा है तो 10 में छ बार सही हो जाएगा सात बार सही होगा यानी कि 60 70 पर टाइम ये कैंडल या इंडिकेटर या ये चार्ट सही बताएगा आपको लेकिन व्हाट अबाउट 20 पर 30 पर हमें पहले से पता है वो गलत बताएगा फिर हम उतना क्यों भरोसा करते हैं उन पर वही हमारे पास एक ऐसी चीज है जो 10 में से 10 बार हमारे को सही बताएगी हम उस पर क्यों नहीं भरोसा करते उसके अंदर क्यों नहीं घुसते वो चीज

(05:36) है सर ऑप्शन चेन ऑप्शन चेन यह डाटा है सर यह झूठ नहीं बोल सकता वो ऊपर नीचे झूठ बोल सकता है वो वहां छलावा हो सकता है वहां आपका कट सकता है इधर नहीं कटेगा ट्रांसपेरेंट डाटा है सर हम इसको लर्न कर सकते हैं इसको पढ़ना हम सीख सकते हैं अगर इसको पढ़ना सीख गए तो तो फिर हम भी अपनी मर्जी के अकॉर्डिंग प्रॉफिटेबिलिटी बना सकते हैं लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इस पर ज्यादा दिमाग नहीं लगाते ना अरे मच्छी के मुंडी जैसा छोटका छोटका नंबर इतना बड़ा ब कॉलम में लिखा हुआ है कौन इसको पढ़ेगा हम तो इस पर ध्यान ल तो कहां से प्रॉफिट लो भैया मास्टर्स फोकस

(06:16) ऑन डाटा जबकि नव सिकवे लोग जो होते हैं उनको कलरफुल चार्ट और इंडिकेटर और कैंडल चाहिए तो करो फिर फिर वो 90 पर से भी कहती है ना डटा कि 90 पर ट्रेडर्स लॉस तो फिर आप भी रहोगे उधर 10 पर में आना है तो इस पर मास्टरी करनी पड़ेगी सर सेबी ने सेबी कहता हूं एनएससी ने हमारे को वरदान दे रखा है सर ऑप्शन चेन के नाम प और हम उस वरदान का इस्तेमाल ना करके इधर उधर कलरफुल चीजों के पीछे भटकते रहते हैं इफ डाटा चेंजेज वो भी हमारे को दिखता है ना सिर्फ हमारा हमारे ट्रांसपेरेंसी पूरी तरीके से है सर डाटा अगर बदल रहा है वह भी हमारे को दिखता है

(06:54) कि डाटा बदल रहा है सर फर्क सिर्फ इतना है कि आप इन सब चीजों को पकड़ पाओगे अगर आपको यह पढ़ना आता है अगर नहीं आता तो नहीं पकड़ पाओगे ठीक है बट शुरू करने से पहले मैं एक चीज आपको बताना चाहूंगा सर कि हम हमेशा बात करते हैं कि सेलर्स ज्यादा पैसा कमाते हैं बायर्स से हां सेलर्स ज्यादा मोटा इन्वेस्ट करके रखते हैं क्या सिर्फ इसीलिए पैसे ज्यादा कमाते हैं बायर कम पैसे से ट्रेडिंग करता है इसलिए वह मैक्सिमम टाइम लूज करता है क्या ये सही बात है ना ना ना बिल्कुल नहीं सर एक बात बता दूं मार्जिन ऑफ मनी बायर का ज्यादा होता है यानी कि बायर अगर ₹10 लगा रहा है

(07:34) तो उस ₹10 में हो सकता है ₹ कमाए ₹ कमाए ₹ कमा सकता है लेकिन एक सेलर अगर ₹10 लगा रहा है हालांकि सेलर 10 नहीं लगाएगा उससे कहीं ज्यादा लगाएगा लेकिन सेलर का अगर ₹10 लग रहा है ना सर तो उसकी कमाई ₹1 होगी आठने होगी 25 पैसे होगी या ₹ होगी इतनी कमाई होगी उसकी ₹10 में से लेकिन फिर हम कैसे कहते हैं कि सेलर ज्यादा कमाता है सेलर ज्यादा कमाता है सर इन वजहों से सेलर का हालांकि नंबर ज्यादा बड़ा होता है तो अगर वो 0 में एक भी कमा रहा है तो व ₹ कई बार मल्टीपल होते हैं 0 के तो वहां कम भी कमा रहा है तो वो ज्यादा कमा लेता है बट एक चीज समझने की जरूरत है क्या

(08:11) मानसिकता होती है सेलर की जिसकी वजह से वो ज्यादा कमाता है सर पहली चीज तो समझो लॉन्ग टर्म ग्रोथ माइंडसेट अगर और अपना जो बायर होता है यह मनी डबलिंग माइंडसेट पर काम करता है आज अगर हम बैठे हैं अपना 1000 लगा है तो 00 2000 करके उठेंगे 10000 लगा है तो 15000 20000 करके उठेंगे ये माइंडसेट के साथ ज्यादातर बायस ट्रेड करते हैं लेकिन ये लॉन्ग टर्म ग्रोथ माइंडसेट वाले हैं भैया इनको 2 पर महीने का चाहिए डेली का नहीं महीने का और अगर महीने का भी लेते हैं तो 24 पर साल का होता है सर 24 पर साल का किधर भी नहीं मिलने वाला अगर 24 पर साल का ही निकाल पा रहे तो बहुत बड़ा

(08:47) है और अगर इन लोगों को यानी कि बायर हम और आप जैसे लोगों को बोला जाए डेली का छोड़ महीने का 30 दिन बाद तेरे को 2 पर प्रॉफिट 2 पर फेसिनेटिंग नहीं लगता ना मजा नहीं आता सुनने में महीने का 2 पर यहां तो हम डेली का 50 पर की बात कर रहे हैं डेली के 25 पर की बात कर रहे हैं हो सकता है एक दिन आप 25 पर कमा लोगे लेकिन किसी दिन 50 पर गवा होगे चले गए ना माइनस में सर ट्रेडर के साथ यही तो खेल है आदमी एक दिन दिखाता है हम तो पैसा डबल कर लिए भैया पैसा तो तीन गुना कर लिए लेकिन कितने दिन आज तीन गुना कर लिए हो तो कल मार्केट आपसे चार गुना ले

(09:22) लेगा आज दो गुना किए तो कल मार्केट आप से दो गुना तीन गुना ले लेगा हो गए ना चले गए खत्म खेल खत्म लेकिन ये लोग लगातार प्रोग्रेसिव माइंडसेट के साथ काम करते हैं थोड़ा-थोड़ा थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ते रहना इनके लिए यह बिलीफ सिस्टम इनकी ग्रोथ का कारण बनता है इनको छोटा चाहिए लेकिन लंबे समय तक आता रहना चाहिए वो चाहिए सर सर 24 पर एनुअली अगर इसको कंपाउंड करोगे तो समझते हो सर म्यूचुअल फंड के सेशन में हमने बताया था ना कि 15 पर अगर 15 साल तक कोई अगर 000 डालता है एक करोड़ बन जाता सर एक करोड़ 15 साल में 000 सर ये 24 पर की बात कर रहे हैं लगभग

(10:00) डबल कहां जाएगा ये पैसा कंपाउंड हो करके अगर 24 पर हर साल आता रहा तो सर स्टेबल एंड कंसिस्टेंट एज इट्स देर डेली जॉब ये अपने डेली जॉब की तरह डेली काम की तरह यह बिजनेस करते हैं लेकिन ये जो होते हैं ये बंदरों की तरह होते हैं बायर ये मूडी होते हैं सर प्रॉफिट आया तो बड़ा मजा आ गया खुश हो गए लॉस हुआ तो दिमाग खराब हो गया अच्छा तीन-चार बार लगातार लॉस हुआ अरे छोड़ यार फालतू की चीज जुआ है किसी होता ही नहीं है अब करेंगे ही नहीं ले लेकिन अगर तीन चार दि लगातार प्रॉफिट हो ट्रेडिंग बहुत बढ तुमको नहीं पता हमको देखो तीन दिन से
(10:32) लगातार प्रॉफिट आ रहा है और चौथे दिन सारा खत्म कर देगा अपना खेल वो बात अलग है यह मडी है भैया इनकी इनका कार्यकाल ज्यादा नहीं होता मार्केट में मैक्सिमम ट्रेडर कहते भी 90 पर लोग 90 पर अपना पैसा 90 दिन के अंदर गवा देते हैं य इनके बारे में कहा जाता है इनके नहीं क्योंकि इनकी मानसिकता स्टेबल और कंसिस्टेंट लगातार करते रहने की है सर अगला लॉजिकल डिसीजन वर्क्स न रूल य काम य रूल पर काम कर करते हैं सर नियम बनाए तो उस परे काम करते हैं इनका लॉजिकल डिसीजन होता है जबक इनका इमोशनल डिसीजन होता है सर दे ब्रेक्स देर ओन रूल या तो

(11:07) यह रूल बनाएंगे नहीं रूल बनाएंगे तो अपने रूल य खुद ही तोड़ते हैं रूल बनाया कि नहीं डेली हम तीन ट्रेड लेंगे उससे जदा तो लेंगे ही नहीं लेकिन एक दिन पता चला कि तीन ट्रेड अरे तीनों पास मार्केट सही चल रहा है ले ले चौथा भी अरे ये भी प्रॉफिट ले ले पांचवा भी ये भी प्रॉफिट ले ले छठा भी छठे में सारा खत्म सारा पांच बार का व खेल खत्म हो गया यह अपने रूल बनाते हैं और अपने रूल खुद ही तोड़ते हैं ये कहेंगे 10 पर से ज्यादा स्टॉप लॉस नहीं 10 पर नीचे लेकिन स्टॉप लॉस लगाए नहीं पता चला 15 पर चल गया अरे यार नहीं नहीं लेकिन लग रहा है
(11:39) मार्केट ऊपर आएगा 20 पर नीचे लागा अरे नहीं पक्का यकीन है 30 पर अरे यार अब नहीं आएगा निकलो तुमने 10 पर का बोला था स्टॉप लॉस लगाओगे और 30 पर लॉस करके बैठे हो अपना रूल बनाया और खुद ही तोड़ दिया सर ये सारी चीजें जो मैं बात कर रहा हूं इसको हम कहते हैं ट्रेडिंग साइकोलॉजी ट्रेडिंग माइंडसेट आपको ट्रेडिंग करने से पहले सर ट्रेडिंग की साइकोलॉजी कैसी होनी चाहिए यह सीखना ज्यादा जरूरी है बजाय टेक्निकल चीजों के जिस तरीके से किसी भी युद्ध में शारीरिक ताकत से ज्यादा जरूरी होती है मानसिक ताकत उसी तरीके से ट्रेडिंग के बिजनेस में

(12:15) टेक्निकल एक्सपर्टीज से ज्यादा मेंटल लेवल अपने इमोशन को कंट्रोल आना ज्यादा जरूरी है और यही इमोशन को कंट्रोल करने की कला सीखने के लिए आपको एक ऑडियो शो सुनने की सलाह दूंगा जिस ऑडियो शो का नाम है ट्रेडिंग साइकोलॉजी अधिकतर ट्रेडर ट्रेड डिंग के टेक्निकल स्ट्रेटेजी को सीखने पर ज्यादा फोकस करते हैं वो साइकोलॉजी को नहीं सीखते शायद इसीलिए मैक्सिमम ट्रेडर लॉस में है मैं इस ऑडियो शो को फाइव आउट ऑफ फाइव रेटिंग दूंगा क्योंकि इस ऑडियो में नो कॉन्फिडेंस से लेकर के ओवर कॉन्फिडेंस बनने तक एक ट्रेडर की पूरी जर्नी को बड़े अच्छे से बताया गया है ये
(12:46) ऑडियो शो मिलेगा आपको कुक एफएम पर कुक एफएम इंडिया का लीडिंग ऑडियो शो प्लेटफार्म है जहां ढाई मिलियन से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स हैं कुछ दिनों पहले मैंने एक वीडियो बनाया था ऑप्शन चेन है प्रॉफिट का खजाना जिसमें मैंने यह बताया था कि ऑप्शन चेन में कौन-कौन से ऐसे कॉलम हैं जिसकी अच्छी समझ आपको ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा हेल्प कर सकती है और उसी वीडियो में मैंने एक ऑडियो बुक आपको रिकमेंड किया था स्टॉक मार्केट में रिस्क कैसे लें क्योंकि ट्रेडिंग से पहले आपको रिस्क मैनेजमेंट भी आना सबसे ज्यादा जरूरी है और उस ऑडियो बुक को अब तक नहीं सुना तो

(13:12) सबसे पहले उस ऑडियो बुक को सुनो भैया और अब तो कुक एफएम आपको दे रहा है 50 पर डिस्काउंट ऑन फर्स्ट मंथ सब्सक्रिप्शन यानी कि 10000 से ज्यादा ऑडियो शो आपको सिर्फ 9 पे मिल जाते हैं मगर हां ये 50 पर डिस्काउंट लेने के लिए ss501 और पिंड कमेंट दोनों में डाल दिया है और अब आते हैं हम मुद्दे पर चलो भैया आगे हां अब ध्यान से समझिए सर मेरी हमारी बात अगर मैंने एक सवाल लिखा है और यह ऑप्शन चेन का हमने पूरा स्क्रीनशॉट यहां पर लगा दिया है मेरा सवाल यह है कि अगर 2150 सीएमपी यानी कि करंट मार्केट प्राइस है तो क्या रेजिस्टेंस 21500 पर होगा ड्यू
(13:50) टू हाई ओआई यहां पर समझने की कोशिश कीजिएगा सर मैंने क्या पूछा 2150 हालांकि अभी के टाइम पर अभी जब मैं यह बात कर रहा हूं 20900 के आसपास अभी प्राइस चल रहा है बट मैं बात बात कर रहा हूं जब मान लो 2150 अगर प्राइस है अभी और 2150 के सामने आप देखो सर 52000 ओआई है और जैसा कि हमने पहले भी बात करा है सबसे बड़ा नंबर इधर सबसे बड़ा सबसे स्ट्रांग रेजिस्टेंस है तो मैं देखता हूं इधर सबसे बड़ा नंबर जो है सर वो 149000 है यानी कि कौन सा प्राइस है सर 21500 तो क्या एक स्ट्रांग रेजिस्टेंस में ये कह सकता ता हूं इंट्राडे ट्रेडर के लिए
(14:31) मैं किसके लिए बात कर रहा हूं सर इंट्राडे ट्रेडर के लिए एक स्ट्रांग रेजिस्टेंस 199000 पर यानी कि 21500 के स्ट्राइक प्राइस पर है और अभी मार्केट कहां है 50 पर है हम ये मान के चल रहे हैं तो क्या यह बात सच है ध्यान देना मैं यह बात कर रहा हूं निफ्टी की और मैं बात कर रहा हूं इंट्राडे ट्रेडर की इंट्राडे ट्रेडर जो एक ही दिन में घुस कर के निकलते हैं क्या यह बात सही है आप में से कहेंगे हां बिल्कुल सही है सबसे स्ट्रांग रेजिस्टेंस यही है बाकी ऊपर तो सारे कमजोर हैं अरे बेवकूफ समझे नहीं अच्छे से मैं बात कर रहा हूं निफ्टी की और
(15:10) मैं बात कर रहा हूं इंट्राडे की सर जिस भी इंडेक्स की मैं बात कर रहा हूं लास्ट सेशन में बात किया था जिस भी इंडेक्स की बात कर रहा हूं सर उस इंडेक्स का देखो डेली मूवमेंट कितने पॉइंट का है निफ्टी का डेली मूवमेंट कितने पॉइंट का है 200 पॉइंट का सर 100 पॉइंट ऊपर जा सकता है 100 पॉइंट नीचे जा सकता है लगभग ये 200 पॉइंट के अंदर ही रहता है कभी 150 रहे कभी सवा कभी 100 रहे लेकिन मैक्सिमम 200 के अंदर ही रहेगा 99 पर टाइम हां 1 पर कभी हो सकता है 300 हो जाए 250 हो जाए लेकिन 99 पर हम क्या देखा है 200 पॉइंट के ऊपर नीचे घूमता है ऐसे ही आप बैंक निफ्टी पूछ लो जिस भी
(15:41) इंडेक्स का पूछ लो जिस भी स्टॉक का पूछ लो सर पूरे एक महीने का डेटा देख लो एक महीने में ये कितना पॉइंट नीचे गया है डेली बेसिस पे और कितना पॉइंट ऊपर जाता है डेली बेसिस पे एक महीने का डाटा देख लो आपको समझ में आ जाएगा वो पर्टिकुलर इंडेक्स या वो पर्टिकुलर स्टॉक डेली बेसिस पे कितना पॉइंट ऊपर और कितना पॉइंट नीचे होता है मैं जब निफ्टी की बात कर रहा हूं और मैं जब इंट्राडे की बात कर रहा हूं सर निफ्टी 200 पॉइंट अगर ऊपर नीचे घूमता है यानी कि 100 पॉइंट ऊपर 2150 पर मैंने बोला ना तो सर ये ज्यादा से ज्यादा 21 21000 20900 पर जा सकता है दो दो कॉलम
(16:16) ऊपर ले लो और दो कॉलम नीचे ले लो या एक कॉलम भी ऊपर ले सकते हो 21000 ऊपर और एक 21100 सर 21000 पर नीचे जा सकता है और 21100 दो ले लो यार 200 पॉइंट पूरा कर लो आप 21150 का कर लो और 20950 कर लो यानी कि जो स्ट्राइक प्राइस की मैं बात कर रहा हूं उससे दो कॉलम ऊपर जो स्ट्राइक प्राइस की बात कर रहा हूं उससे दो कॉलम नीचे या निफ्टी के बारे में बात कर रहा हूं बैंक निफ्टी अलग होगा बाकी दूसरा इंडेक्स अलग होगा बाकी दूसरा स्टॉक अलग होगा डेली का मूवमेंट आपको पकड़ना है और मैं बात कर रहा हूं इंट्राडे का मतलब एक ही दिन में तो एक ही दिन में जब 200 पॉइंट घूमना है तो सर
(16:49) मैक्सिमम जो ये ऊपर जा सकता है 21150 या और ज्यादा अगर पकड़ लोगे तो 21200 सर यहां देखो सर 93000 59000 का 99000 का मतलब जो स्ट्रांग रेजिस्टेंस हो सकता है या तो 99000 हो सकता है या 93000 हो सकता है बाकी नीचे के कॉलम से मेरे को डायरेक्टली मतलब ही नहीं है सर एक चीज समझो ये जो डाटा है यह वीकली एक्सपायरी का डाटा है आप भी जब एनएससी ऑप्शन चैन सर्च करते हो आपके सामने जो खुलता है वो वीकली एक्सपायरी का डाटा खुलता है तो वीकली एक्सपायरी का मतलब ये एक हफ्ते के हिसाब से डाटा इसने दिया है लेकिन मैं तो हूं इंट्राडे ट्रेडर मेरे को क्या मतलब एक
(17:26) हफ्ते में क्या चल रहा है मेरे को तो डेली क्या चाहिए डेली बेसिस पे दो कॉलम नीचे डेली बेसिस पे दो कॉलम ऊपर इतना ही देखूंगा भैया मेरे लिए मतलब तो मैक्सिमम ये कॉलम है इससे नीचे तो मैं जाऊंगा नहीं चाहे कोई भी नंबर हो क्योंकि इससे ऊपर जाने का ही नहीं निफ्टी और इससे नीचे गिरने का ही नहीं निफ्टी ये छोटे नंबर है ना ऊपर गिरने वाला सर सेम चीज इधर भी सेम चीज इधर भी यही होने वाला है पुट के साइड में भी 200 पॉइंट नीचे हो सकता है 200 पॉइंट ऊपर हो सकता है तो मैं क्यों इधर-उधर जाऊं सर पहला रीजन तो ये है कि 21500 पर नहीं जाएगा बिल्कुल नहीं जाएगा 99 पर टाइम एक
(18:04) पर कभी मार्केट का खराब हो गया 500 पर घूम जाए फिर तो आप कहोगे ऐसा होता ही नहीं है वो एक पर बहुत कम चांसेस है ऐसा नहीं होता है ठीक है अच्छा दूसरा रीजन मैंने लिखा है दो रीजन दूसरा रीजन सर यह देखो जब मैं बात कर रहा हूं 2150 21100 21150 मतलब मार्केट ऊपर की तरफ प्राइस ऊपर की तरफ जाने के लिए तो नीचे उठाने वाला प्राइस अगर ऊपर जा रहा है तो नीचे से कोई तो उठा रहा होगा कोई तो दबाब दे रहा होगा ऊपर की तरफ उसमें कितना दम है उसने कितना डंबल डंबल उठा रखा है उसने कितनी बॉडी बना रखी है वो कौन है जो प्राइस ऊपर की तरफ कर रहा है सर कॉल अगर
(18:42) नीचे गिराता है तो पुट की साइड का डाटा यह बताता है कि ऊपर उठ रहा है सर पुट की साइड में जरा देखो इधर दम है क्या 16000 16000 4000 10000 और इधर कितना था 99000 59000 93 इतना देखो कितना दमदार और इधर कितना कमजोर मतलब यह डब्ल्यूडब्ल्यूई के बॉडीबिल्डर और यह सुखी लाल तो इन सुखी लाल में दम ही नहीं है प्राइस को ऊपर ले जाने का दूसरा कारण यह भी है कि प्राइस ऊपर इससे नहीं जाएगा अकॉर्डिंग टू डाटा ठीक है जी दो रीजन समझ में आते हैं कि इस तक प्राइस नहीं जाएगा तो इतना समझ में आ रहा है अब आप एनालाइज कर सकते हो अगला सवाल लास्ट सेशन जो हमने किया था ना इस सेशन को
(19:24) आप उसका एक्सटेंशन एक लेवल आगे समझ सकते हो अगर नहीं देखा तो वो सेशन देख उस सेशन में हमने बहुत डिटेल में बात किया हुआ है यह सब चीजें ओआई पर आज हम उससे थोड़ा सा एक लेवल आगे हैं ठीक है तो हमने क्या बात करा अगला सवाल अगला सवाल आया क्या नहीं अगला सवाल अभी नहीं आया अगला सवाल कहां है भैया चलो आगे चलो सर रियल रेजिस्टेंस और रियल सपोर्ट आइडेंटिफिकेशन चूंकि यह निफ्टी है तो 100 पॉइंट नीचे 100 पॉइंट ऊपर देखो लोग गलती कई बार यह करते हैं कि सर कई बार एलटीपी देखने लग जाते हैं यह प्रीमियम जो हम पे करते हैं उनको लगता है अभी ₹1 प्राइस है 94 का प्रीमियम
(20:12) है और ऊपर देखो भैया 280 323 371 400 466 516 अरे भैया यह बहुत ज्यादा प्रीमियम है लगता है यहां पर प्रॉफिट आएगा ही आएगा यही वाला ले लेते हैं आप कौन हो इंट्राडे ट्रेडर सर इंट्राडे ट्रेडर दो कॉलम ऊपर वहां तक जाने के पॉसिबिलिटी है एक दिन में तो ये प्राइस ज्यादा है फिर भी आपको क्या बता रहा है ये अपने किसी काम ही का ही नहीं है भैया अपना तो निफ्टी में है तो दो कॉलम ऊपर जाएंगे दो कॉलम नीचे जाएंगे बस ऊपर या नीचे अपने को जाना ही नहीं है समझ आ रही है बात ठीक है अब इसका ई देखो इसके अकॉर्डिंग दो कॉलम ऊपर दो कॉलम नीचे जाकर के रियल रेजिस्टेंस और रियल
(20:48) सपोर्ट रियल सपोर्ट इधर इसके दो कॉलम नीचे इसके दो कॉलम ऊपर रियल रेजिस्टेंस इसके दो कॉलम नीचे इसके दो कॉलम ऊपर ठीक अब जैसे यहां पर देखो यह कॉलम 11000 का है 11000 कौन से नंबर पर है सर 2000 मतलब 21000 पर अगर प्राइस आता है गिरता है तो यहां से उठाने की ताकत रखता है ये बड़ा बॉडी बिल्डर टाइप लग रहा है 11000 मजबूत है तो नंबर बड़ा है ना खेल सारा नंबर का है सर अगर इसको पढ़ना सीख गए तो कमा लोगे इसको नहीं पढ़ना सीखे वो कलरफुल के चक्कर में पड़े रहे इंडिकेटर और कैंडल और चार्ट तो घूमते ही रहोगे तो घूमते ही रहोगे फिर ठीक है इस सवाल का भी जवाब मिला आपको अब अगला
(21:29) सर क्या 21500 तक ऊपर उठाने के लिए मार्केट में इनफ प्रेशर है हां चेंज इन o आ की बात आप समझो सर चेंज इन ओआई का क्या रोल है अभी तक पिछले सेशन में भी और इस सेशन में भी मिला कर के मैंने o आ का रोल तो आपको अच्छे से समझा दिया अब चेंज इन ओआई समझो सर चेंज इन ओआई आप इसको ऐसे समझो एक तराजू होता है ना तराजू एक तरफ 100 किलो है दूसरी साइड 200 किलो है तो 200 किलो वाला ज्यादा नीचे होगा है ना दो पड़ रहा आप तराजू का एक साइड ये है तराजू का एक साइड ये है जिधर ज्यादा नंबर होगा वो भारी है जिधर कम नंबर है उधर हल्का यह बात समझ में आता है लेकिन
(22:08) वो जो बटखारा होता है ना सर 5 किलो 10 किलो हम चढ़ाते हैं सर उस बटखारा को आप समझो चन चेंज इन ओवाई सर बटका में जितना दम है बटखारा समझते हो ना जो वेट होता है उसको बटका हमारे यहां कहते हैं बिहार में वो टकारा वो वेट में कितना वेट है कितना दम है उसके अकॉर्डिंग डिसाइड डिपेंड करेगा वो तराजू कितना नीचे की तरफ भारी होने वाला है वो जो बटका वो जो वेट है सर वो चेंज इन ओआई है ये चेंज इन ओआई और ये चेंज इन o आई है अब कहोगे नहीं समझ आया नहीं समझ आया समझाता हूं सर ये एक मार्केट में प्रेशर की तरह काम करता है कभी बचपन में मार्केट मेला
(22:48) उला गए होंगे तो वो बलून होता है ना वो गुब्बारा जो ऊपर की तरफ हवा में ड़ जाता है उसमें नाइट्रोजन गैस होता है ना उसी की वजह से उड़ता है नाइट्रोजन होता कौन सा होता है मुझे याद भी नहीं इतना साइंस मेरा कमजोर है आप बताना नाइट्रोजन ही होता है शायद तो ऊपर जब जाता है सोच के देखो अगर उसमें बहुत कम गैस भरा हुआ है तो एक सीमा तक वो थोड़ा ऊपर जाएगा उसके बाद वहीं ऊपर ऊपर टलता चला जाएगा गैस जैसे जैसे खत्म होता जाएगा वो नीचे आने लग जाएगा यही होगा लेकिन अगर उसमें भरपूर गैस भरा हुआ है एकदम टाइट जड़ तक भर दिया है तो जितना ज्यादा गैस यानी कि उसमें उतना ज्यादा
(23:21) प्रेशर है उस प्रेशर की वजह से उतना ऊपर वो जाएगा सर वो जो प्रेशर है ना वो प्रेशर होता है चेंज इन चेंज इन ई आपको क्या बताता है सर मार्केट में अभी नया प्रेशर क्या बना है अगर इधर का नंबर बड़ा है 4900 मतलब मार्केट में प्रेशर बना है गिराने वाला सर 21000 प्लस है यहां पर माइनस नहीं लिखा देखो यहां माइनस है तो यानी कि प्रेशर थोड़ा कम हुआ है गिराने वाला सर 25000 यानी कि प्रेशर बड़ा है गिराने वाला ये गिराने वाला है ना रेजिस्टेंस स्ट्रांग कॉल बिल्ट अप इक्वल टू रेजिस्टेंस कॉल ज्यादा मतलब रेजिस्टेंस कॉल घटा ये 6000 घटा 391 घटा और इधर घटने
(24:03) वाला नहीं है सारा बढ़ा हुआ है अब हम इधर की बात करें जैसे o में 32000 यानी कि उठाने वाला प्रेशर बढ़ा सर 24000 उठाने वाला प्रेशर बढ़ा 28000 उठाने वाला प्रेशर ज्यादा है मैं बात कर रहा हूं 8000 की उठाने वाला प्रेशर कम है और कहीं माइनस है क्या माइनस माइनस माइनस माइनस माइनस इधर नहीं है सर यहां अगर आपको माइनस दिखता है – 32000 मतलब उठाने वाला प्रेशर था लेकिन उठाने वाला प्रेशर अब खींच लिया गया उससे हवा निकाल लिया गया यह मतलब है यानी कि अब उठाने का दम नहीं बचा सर चेंज इन o का यह मतलब होता है प्रेशर किधर की साइड प्रेशर
(24:43) दिया जा रहा है जरूरी नहीं है अगर इधर 171000 का नंबर है और इधर 112000 का नंबर है यानी कि कॉल साइड ज्यादा स्ट्रांग है सर एक चीज ध्यान से समझो इसका ओआई देखो 171000 के सामने 39000 अच्छा इसका 112000 के सामने 32000 एक ही स्ट्राइक प्राइस की बात कर रहा हूं मैं 21000 पर की ही बात कर रहा हूं सर कहां 32000 11 122000 पर 39000 117000 पर यानी कि चेंज इन ई ऑलमोस्ट बराबर नहीं है 39 और 32 लगभग बराबर नहीं है तो कोई अगर इस टाइम पे इस स्ट्राइक प्राइस से पूछे 2000 पर मार्केट कैसा रहेगा ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा तो नॉर्मली नए लोग कह सकते हैं सर 179 171000 1 12
(25:25) बहुत कम है यानी कि मार्केट अब ऊपर जाएगा यानी कि मार्केट अब यहां से गिरेगा ना चाचा ऐसा नहीं है प्रेशर किधर है प्रेशर देखो दोनों तरफ बराबर का लग रहा है ये 11 12 पर भी 32 है ये 1 71 पर 39 है लगभग प्रेशर बराबर है यानी कि ना गिरेगा ना उठेगा यह मार्केट इस वक्त साइड वेज जाएगा 21000 पर अच्छा ये जो मैं आपके सेशन कर रहा हूं ये मार्केट क्लोज होने के बाद कर रहा हूं जरूरी नहीं है मैं जो बोल रहा हूं कल ऐसा ही हो ये डटा के अकॉर्डिंग मैं बात कर रहा हूं कल जब आप मार्केट देखो हो ग तो ये डाटा बदलेगा और जब ये डेटा बदलेगा तो डेटा के अकॉर्डिंग फ्लो भी
(26:03) बदलेगा समझे और डाटा बदलता है 65 के बाद 103 के पहले तो कैरी फॉरवर्ड वाला डाटा होता है कैरी फॉरवर्ड क्या होता है लास्ट सेशन देखो उसमें मैंने बहुत डिटेल में समझाया हुआ है समझे इतनी बात समझ में आ रही है सर ये चेंज इन ओआई बड़ा इंपॉर्टेंट है हम कई बार गलती ये करते हैं सिर्फ ओ आ के भरोसे रह जाते हैं चेंज इन ओई सर सर अगर ये 2 लाख नंबर होता और अगर ये 1 लाख नंबर होता समझना मेरी बा अगर यह 2 लाख नंबर होता और अगर यह 1 लाख नंबर होता तो आदमी सीधा पीसीआर निकालता कि भैया पीसीआर आधा डबल का डिफरेंस है मतलब यहां से मार्केट गिरेगा ही गिरेगा लेकिन मैं वहां
(26:41) पर चेंज इन ओआई भी देखता अगर 2 लाख में 50000 है और अगर 1 लाख में भी 50000 है सर बराबरी का मुकाबला है भी बराबरी का मुकाबला है आप इतनी जल्दी ओआई देख के डिसाइड नहीं कर सकते आपको साथ में चेंज इन ओआई भी देखना पड़ेगा सर तराजू अभी नीचे ज्यादा भारी मुझे इस साइड ज्यादा दिख रहा है लेकिन देखना है कि बटका का प्रेशर कैसा है कहीं ऐसा तो नहीं कि भटका से वो जो बलून है उससे हवा निकलने कहीं माइनस में ओ जा रहा है अच्छा माइनस ओ हुआ तो भैया वो प्रेशर निकाला जा रहा है फिर तो चेंज इन ओआई का मतलब प्रेशर किस साइड है यह देखो सिर्फ ओआई के भरोसे डिसीजन नहीं लेना चेंज
(27:21) इन ओ भी चाहिए हमको उसको भी देखना है इतनी बात समझ में आ रही है आओ अगला चलो भैया हां अब अगला सवाल सर ये आप ही लोगों के द्वारा पूछे गए सवाल थे कमेंट बॉक्स में ये जो मैं सवाल ले रहा हूं और सवाल के जरिए कांसेप्ट भी बता रहा हूं ये आप लोगों ने ही पूछे थे तभी तो कहता हूं आप लोगों के मन में भी सवाल है कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए आगे किसी घूमते फिरते सेशन में आपके सवाल आ जाएंगे ठीक है सवाल ये है सर 21000 पर अगर मार्केट है तो आपको पुट लेना चाहिए ये कॉल अगर 21000 पर मार्केट है तो आपको पुट लेना चाहिए कॉल इसका जवाब मैं अभी पहले ही दे चुका हूं कि
(27:55) 171000 और 151000 32000 37000 चेंज इन ई लगभग बराबर है तो ना पुट लेंगे ना कॉल लेंगे वेट करेंगे हम अगर बायर हैं तो आओ अगला सर इन समरी अब मैं इस सेशन में आपसे क्या-क्या मैंने बात करा डेली कितना मूवमेंट होता है पर्टिकुलर इंडेक्स या स्टॉक पर जिस पर भी आप ऑप्शन ट्रेड करते हो इंट्राडे की बात कर रहा हूं सर इंट्राडे में डेली बेसिस प देखना जरूरी है हफ्ते में 500 पॉइंट या 700 पॉइंट घूम जा रहा है मेरे को हफ्ता से मतलब नहीं है क्योंकि मैं इंट्राडे की बात कर रहा हूं और हफ्ता अगर पोजीशनल ट्रेडर हो फिर हां फिर वो हफ्ते का डाटा चाहिए वो किसी और
(28:31) सेशन में हम बात करेंगे पोजीशनल ट्रेडर के लिए किस तरह का डटा इंपॉर्टेंट है आपको वो भी चाहिए तो बताओ सीरीज में हम उसको भी लेकर के आएंगे सर प्रीमियम सिलेक्शन वहां पे इंपॉर्टेंट है किस रेंज में आप प्रीमियम सिलेक्शन कर रहे हो सपोर्ट और रेजिस्टेंस सिलेक्शन इंपॉर्टेंट है किस रेंज में आप सिलेक्शन कर रहे हो डेली मूवमेंट कितने पॉइंट का हो रहा है उसके बेस पर सपोर्ट रेजिस्टेंस कौन सा बड़ा नंबर है उसके बेस पर मैं नहीं जाने वाला फर मैं तो बड़ा नंबर वही देखूंगा जो दो 100 पॉइंट ऊपर 100 पॉइंट नीचे टोटल दो का पॉइंट में निफ्टी की बात कर रहा हूं चेंज
(29:00) इन ओवाई सोज प्रेशर ऑफ मूवमेंट चेंज इन ओवाई नहीं समझ आया था तब तक अब समझ में आ गया होगा चेंज इन ओवाई सर प्रेशर बताता है माइनस हुआ तो मतलब प्रेशर को खींचा गया बलून से बलून का एग्जांपल याद रखो बलून में जितना ज्यादा प्रेशर है वो उतना ऊपर तक जाएगा बलून में जितना कम प्रेशर है वो उतना नीचे तक रह जाएगा और बलून से अगर प्रेशर खींच लिया तो हो सकता है उड़े ही ना अच्छा बलून में थोड़ा प्रेशर छोड़ दिया है तो थोड़ी देर ऊपर जाकर के वो ठहर जाएगा चेंज इन प्रेशर ओवाई शोज वि पार्टी इ मोर पावरफुल ओई ओपन इंटरेस्ट जो हम देखते हैं यह बताता
(29:34) है कि कौन ज्यादा मैं मार रहा हूं इधर इधर नहीं आवाज आ रहा होगा खैर जोश आ जाता है आपसे बात करते खैर तो ऑप्शन ऑप्शन कहता हूं ओपन इंटरेस्ट ये बताता है कौन सी पार्टी पावरफुल है किधर ज्यादा बॉडी बिल्डर अभी जैसे हम छोटे-छोटे नंबर इधर देख रहे थे तो उधर सिकिया पहलवान थे व लिक लिक वाला इधर बॉडी बिल्डर थे मजबूत वाले तो ऑ ओपन इंटरेस्ट अपने को क्या बताता है किधर ज्यादा पावरफुल पार्टी है सर पीसीआर प्लस कैंडल बताएगा कि कॉल ले या पुट लें अगर कोई कहता है कि सिर्फ पीसीआर के बेस पे डिसाइड करते हैं कि अभी हम कॉल ले पुट लें तो मैं कहूंगा फिर
(30:11) गड़बड़ होगा आपके साथ लॉस ज्यादा करोगे पीसीआर और कैंडल दोनों एक साथ देखना है अभी तक मैंने कैंडल को इस सेशन में नहीं लेके आया हूं कोशिश करता हूं कि अगले या अगले के सेशन में कैंडल लेके आऊं और पीसीआर के साथ उसको बताऊंगा कि राइट नाउ मुझे पुट लेना है या कॉल लेना है यह डिसाइड कैसे करें तो यह दोनों का कॉमिनेशन देख करके मैं डिसाइड करूंगा तो तब तक आज के सेशन में कोई सवाल आता है तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिख लिख के बताइए और हां कुक एफएम डाउनलोड करने का लिंक हमने कमेंट बॉक्स और पिंड कमेंट में डाल दिया है एसआरएस 50 कूपन कोड जरूर यूज़ कर लेना और
(30:41) आज के सेशन से अगर कोई सवाल निकलता है तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिख के बताओ कुछ नया सीखने को मिला मजा आया इसके सेशन में तो मुझे य लिख के बताओ कि मजा आ गया इसके सेशन में लिख के बताइए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Scroll to Top

Keep in Touch