Lessons from Salaar Movie | You Receive by Giving, Not Just Asking | Sagar Sinha

सलार मूवी के एक सीन से एक लर्निंग बताऊं बड़ी अच्छी से लर्निंग है मूवी में एक सीन है जहां जो गुंडा होता है वह गुंडा लोगों को मार पीट रहा है औरतों को उठा रहा है तो वहां पर एक अम्मा काली मां की मूर्ति के सामने प्रार्थना कर रही है काली मां मदद करो हमारी मदद करो मदद करो तो वहा प्रभास आता है तो प्रभास कहता है कि काली मां ऐसे मदद नहीं करती है काली मां के सामने सबसे पहले उस बकरा बकरा मतलब गुंडे की बात कर रहा है वो बकरे का सर पकड़ कर के काली मां के सामने लाना पड़ेगा उसको काटना पड़ेगा काली मां को चढ़ाना पड़ेगा तब जाकर काली मां खुश होती है

Lessons from Salaar Movie You Receive by Giving, Not Just Asking Sagar Sinha

(00:40)  इसका मोरल समझना आप मोरल ये है कि समझाना यह चाह रहे हैं कि काली मां भी प्रसन्न खुश तब होगी जब आप अपनी तरफ से अपना फूल दे दो फुल देने का मतलब आपके हाथ में जो एक्शन लेना है आपके हाथ में जो कर्म करना है वो पूरा अपनी जी जान लगाकर ताकत लगाकर वो कर डालो उसके बाद काली मां आपके लिए कुछ करेगी सर समझने वाली बात यह है कि भगवान आपको तभी कुछ देने के लिए तैयार होते जब भगवान यह देखते हैं कि इस आदमी ने अपना फुल पोटेंशियल यूज कर लिया अपनी पूरी ताकत लगा दी गीता की भाषा में यह कहे तो मतलब यह निकलता है कि आपने अपना कर्म पूरी तरीके से कर लिया तब

(01:27) भगवान आता है पिक्चर में और भगवान आप को अपके कर्मों का फल देते हैं ऐसा कभी नहीं होता कि भगवान ए बी सीडी से लेकर जड तक सारा काम भगवान ही कर दे आपके लिए फिर आप क्या करोगे भैया तो प्रार्थना करने से पूजा करने से गिड़गिड़ा से कुछ नहीं होता भगवान भी यह कहते हैं कि कर्म करके दिखा तू अपना पोटेंशियल इस्तेमाल करके दिखा दू अपनी मेहनत करके दिखा दू रिजल्ट तो मैं तब दूंगा ना मैं तो रिजल्ट देने के लिए बैठा ह और रिजल्ट हमेशा एग्जाम के बाद आता है मगर हम में से ज्यादातर लोग गलती क्या करते हैं हम चाहते हैं हमारा एग्जाम भी भगवान ही दे दे रिजल्ट तो वो दे ही दे

(02:05) हमारा एग्जाम भी भगवान दे दे ऐसा नहीं होता सर आप चाहे रामायण से सीखो महाभारत से सीखो शिव पुराण से सीखो विष्णु पुराण से सीखो कहीं से भी सीखो मोरल द स्टोरी आपको एक ही मिलेगी जब आप अपना फुल पोटेंशियल पूरी ताकत जीजन से कर्म कर डालते हो तब भगवान का रोल आता है पहले नहीं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Scroll to Top

Keep in Touch